शिमला शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, बालूगंज बाजार और भट्टाकुफ्फर कॉलोनी सील
शिमला शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, बालूगंज बाजार और भट्टाकुफ्फर कॉलोनी सील  
हिमाचल-प्रदेश

शिमला शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, बालूगंज बाजार और भट्टाकुफ्फर कॉलोनी सील

Raftaar Desk - P2

मॉल रोड पर स्थित मशहूर कॉफी हाउस में दिल्ली के व्यक्ति के पहुंचने से अफरा-तफरी, एमसी ने कॉफी हाउस किया सेनेटाइज शिमला, 18 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल की राजधानी शिमला में कोरोना के बढ़ते मामलों ने शासन-प्रशासन के साथ-साथ लोगों को भी चिंता में डाल दिया है। कोरोना से सुरक्षित माने जा रहे शिमला शहर में कोरोना के मामलों में एकाएक उछाल आया है। विगत शुक्रवार को शिमला शहर के बालूगंज में कोरोना पॉजिटिव के मामले आने के बाद भट्टाकुफर स्थित जवाहर कॉलोनी में बीती रात को एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है जिसके बाद प्रशासन ने आनन फानन में पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों को भी क्वारन्टीन सेंटर भेज दिया गया है। बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन ने बालूगंज बाजार को आवाजाही के लिए पूरी तरह से बन्द कर दिया है, साथ ही जवाहर कॉलोनी भट्टाकुफ्फर को भी सील किया है। कोरोना वायरस को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार को बालूगंज बाजार के करीब 102 स्थानीय निवासियों के सैंपल भरे हैं जिन्हें जांच के लिए आईजीएमसी भेज दिया गया है। डीसी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि जिला शिमला में तीन माह के भीतर 69 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें अभी 25 एक्टिव केस हैं बाकी स्वस्थ होकर घर भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बालूगंज बाजार और भट्टाकुफ्फर की जवाहर कॉलोनी को सील किया है। जिसमें कोरोना पॉजिटिव मरीजों में आने वाले लोगों का सैंपल लिया जा रहा है। उधर, जिला प्रशासन ने एहतियातन बालूगंज बाजार को आगामी आदेशों तक सील कर लिया है तथा बाजार से यातायात की आवाजाही रोक दी गई है। बाजार को शौचालय से लेकर जगत स्वीट्स तक और गोपाल मंदिर तक आगामी आदेशों तक पूरी तरह सील कर दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को क्वारंटीन जोन के भीतर आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि यातायात के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। टूटू, लोअर हिमाचल के लिए बसों की आवाजाही बाया चक्कर होकर रहेगी। वहीं शनिवार को शिमला के मशहूर मॉल रोड पर स्थित कॉफी हाउस में कंटेन्मेंट जोन से एक शख्स के आने पर लोगों में अफर-तफरी का माहौल बन गया। बिना पास के दिल्ली से शिमला पहुंचे शख्स को लेकर कॉफी हाउस में बैठे लोगों ने प्रशासन की गुप्त सूचना दी और कार्रवाई की मांग की। लोगों की शिकायत के बाद प्रशासन ने तुंरत पुलिस को मौके पर भेज और दिल्ली से आए शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ग्रैंड होटल में बनाए इंस्टीट्यूशनल क्वारन्टीन को भेज दिया। आनन फानन में प्रशासन ने कॉफी हाउस को तुरंत लोगों के लिए बन्द कर सेनेटाइज किया। डीसी शिमला अमित कश्यप के मुताबिक दिल्ली से आया व्यक्ति टैक्सी के माध्यम से परवाणू बैरियर पहुंचा और उसके आगे शिमला तक वह बस के माध्यम से पहुंचा है। उपायुक्त ने बताया कि फिलहाल सम्बंधित व्यक्ति का टेस्ट लिया गया है और इंस्टीट्यूशनल क्वारन्टीन किया गया है। उन्होंने कहा कि बिना सूचना दिए यदि कोई व्यक्ति शिमला में प्रवेश करता हुआ पाया जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in