corona-krafu-police-becomes-strict-invoices-of-those-who-do-not-wear-masks-recover-57-thousand
corona-krafu-police-becomes-strict-invoices-of-those-who-do-not-wear-masks-recover-57-thousand 
हिमाचल-प्रदेश

कोरोना क्रफयू : पुलिस हुई सख्त, मास्क न पहनने वालों के चालान, वसूले 57 हजार

Raftaar Desk - P2

मंडी, 09 मई (हि. स.)। कोरोना कफ्र्यू के तीसरे दिन रविवार को भी मंडी जिले में सडक़ों पर ज्यादा चहल पहल नहीं रही। जरूरी वस्तुओं की दुकानें भले ही पूरा दिन खुली रही मगर ज्यादा भीड़भाड़ नहीं देखी गई। मुख्य मार्गों व नेशनल हाइवे पर भी ज्यादा वाहन नजर नहीं आए। अब सोमवार से सरकार ने जो नई गाइडलाइन तय की है उसे देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि सोमवार से इसकी अनुपालना के लिए पुलिस सख्ती करेगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों, बिना कारण से घूमने वालों व तय समय से हटकर दुकानें खोलने वालों के चालान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रविवार को भी इस तरह के चालान किए गए। पांच वाहनों को यातायात नियमों व कोरोना कफ्र्यू उल्लंघन पर चालान काट कर पांच हजार रूपए जुर्माना वसूला गया जबकि मास्क न लगाने या सही तरीके से न लगाने के 89 चालान जिले में किए गए जिसमें 57 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने लोगों से कहा कि वह कोरोना कफ्र्यू की गाइड लाइन का पालन करें। वहीं सोमवार से सडक़ों पर किसी भी प्रकार के वाहनों के चलने पर रोक के सरकार के आदेश से पहले ही रविवार को अधिकांश रूटों पर एचआरटीसी और निजी बसें नहीं चली। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अगर किन्हीं रूटों पर बसें चली भी तो उनमें भारी भीड़ देखी गई। इधर, सोमवार को लोगों की परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि सरकार ने सरकारी व निजी परिवहन की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है। ऐेसे जरूरी काम के लिए निकलने वालों को परेशानी आ सकती है। बैंक समेत अन्य जरूरी सेवाओं के लिए ड्यूटी पर जाने वालों के लिए मुश्किल पेश आएगी। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील