कांगड़ा में कोरोना से तीसरी मौत, ज्वालामुखी के अंब के व्यक्ति ने टांडा में तोड़ा दम
कांगड़ा में कोरोना से तीसरी मौत, ज्वालामुखी के अंब के व्यक्ति ने टांडा में तोड़ा दम 
हिमाचल-प्रदेश

कांगड़ा में कोरोना से तीसरी मौत, ज्वालामुखी के अंब के व्यक्ति ने टांडा में तोड़ा दम

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 24 जुलाई (हि.स.)। कांगड़ा जिला में कोरोना से तीसरी मौत हो गई है। वीरवार को जिला के ज्वालामुखी तहसील के अंब निवासी टांडा से कोविड अस्पताल धर्मशाला ले जाते समय मौत हो गई। 52 वर्षीय अशोक को लीवर सहित अन्य बिमारियां थी जिसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ से चल रहा था। पीजीआई से 22 जुलाई को छुट्टी मिलने के बाद बीते दिनों उसे टांडा में दाखिल किया गया था। टांडा में उसका कोरोना का सैंपल लिया गया जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। पॉजिटिव पाए जाने पर बीती देर रात करीब डेढ़ बजे उसे प्रोटोकॉल के तहत कोविड अस्पताल धर्मशाला शिफट किया जा रहा था कि उसने एंबूलेंस में ही दम तोड़ दिया। डाक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की है। वहीं कांगड़ा में कोरोना से एक और मौत हो जाने से जिला में मृतकों का आंकड़ा तीन पंहुच गया है। उधर शनिवार सुबह जिला में सेना के दो और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 22 और 23 वर्षीय यह दोनों जवान सेना के योल स्थित कैंट में संस्थागत संगरोध केंद्र में थे। अब इन्हें योल अस्पताल में दाखिल किया गया है। उधर जिला में दो नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 374 पंहुच गया है। जिला में अब तक 305 कोरोना मरीज स्वास्थ्य लाभ कर चुके हैं। जिला में अब 66 सक्रिय मरीज रह गए हैं तथा तीन की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in