corona-k-rue-shows-impact-40-to-26-thousand-active-cases-reached-jairam-thakur
corona-k-rue-shows-impact-40-to-26-thousand-active-cases-reached-jairam-thakur 
हिमाचल-प्रदेश

कोरोना क र्यू का दिखा असर, 40 से 26 हजार तक पहुंचे एक्टिव केस : जयराम ठाकुर

Raftaar Desk - P2

शिमला, 24 मई (हि. स.)। मु यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंत्रिमंडल बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में कोरोना क र्यू का असर दिखा है। राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 40 हजार से घटकर 26 हजार तक पहुंच गए हैं। उन्होंने व्यापारी वर्ग एवं अन्य लोगों से संकट के इस समय सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के भी पांच मामले आए हैं, जो चिंता का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि नई गाइडलाइन के तहत भले ही 18 से 44 वर्ष के लिए टीकाकरण स्थल पर पंजीकरण की अनुमति मिल गई हो, लेकिन वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता तक राज्य में चरणबद्ध तरीके से ही टीकाकरण अभियान चलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य को एक सप्ताह में पांच लाख वैक्सीन चाहिए थी, लेकिन मांग के अनुरुप यह उपलब्ध नहीं हो पाई। ऐसे में निजी अस्पताल को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सरकार तीसरी लहर के खतरे से बचने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल