contribution-of-home-guards-in-law-and-order-and-emergency-is-commendable-sarveen
contribution-of-home-guards-in-law-and-order-and-emergency-is-commendable-sarveen 
हिमाचल-प्रदेश

कानून व्यवस्था और आपातकाल में गृह रक्षकों का योगदान सराहनीय: सरवीण

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 29 जून (हि.स.)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चैधरी ने मंगलवार को कांगड़ा जिला के शाहपुर उपमंडल के 39 मील में 25 लाख की लागत से निर्मित गृह रक्षक कम्पनी का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 12 वाहिनियों में लगभग 6500 गृह रक्षक तैनात हैं और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये स्थानीय पुलिस तथा आपातकाल में पैरा मिल्ट्री एवं सैन्य बलों के साथ गृह रक्षकों का सराहनीय योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गृह रक्षक अनुशासन, ईमानदारी, और कर्तव्यपरायणता के लिए जाने जाते हैं। अब गृह रक्षकों की कार्य प्रणाली में बहुत बदलाव आया है, इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में नई चुनौतियों का सामना करने के लिए हम सब को तत्पर रहना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील