congress-workers-should-do-service-work-above-party-politics-in-corona-crisis-kuldeep-singh-rathore
congress-workers-should-do-service-work-above-party-politics-in-corona-crisis-kuldeep-singh-rathore 
हिमाचल-प्रदेश

कोरोना संकट में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सेवा कार्य करें कांग्रेस कार्यकर्ता : कुलदीप सिंह राठौर

Raftaar Desk - P2

शिमला, 19 मई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पार्टी नेताओं से गांधी हेल्पलाइन द्वारा लोगों की जा रही मदद पर संतोष प्रकट करते हुए कहा है कि इसे और अधिक प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह समय किसी भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की सेवा करने का है। राठौर ने बुधवार को ऊना जिला के कांग्रेस पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए जोर दिया कि कोरोना से प्रभावित सभी लोगों की मदद की जानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि पहले दौर की इस महामारी में भी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस दूसरी लहर में अब तक प्रदेश में 2500 के आसपास मृतकों का आंकड़ा पहुंच चुका है जो बहुत ही चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह संक्रमण काबू नही आ रहा है। अब इसका फैलाव गांवों की और तेजी से बढ़ रहा है जिसे रोकने में सभी को अपना पूरा सहयोग देना है। राठौर ने प्रदेश के अस्पतालों में अव्यवस्था पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि अस्पताल में भर्ती कोरोना रोगी मानसिक तनाव से गुजर रहें है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई है।उपचाराधीन रोगी बाहर अपने किसी भी परिजन से सम्पर्क में न रहने के कारण अधिक मानसिक तनाव का शिकार होते जा रहें है। राठौर ने पार्टी पदाधिकारियों व गांधी हेल्पलाइन के स्वमसेवीयों का आह्वान किया कि कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में है और अगर वह सपर्क कर कोई मदद की गुहार करता है तो उसकी मदद तुरंत की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील