चंबा में 13 जुलाई से शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई
चंबा में 13 जुलाई से शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई 
हिमाचल-प्रदेश

चंबा में 13 जुलाई से शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई

Raftaar Desk - P2

चंबा, 11जुलाई (हि.स)। जिला चंबा में 13 जुलाई से एक बार फिर हर घर पाठशाला बनेगा। उच्च शिक्षा विभाग ने दोबारा से ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था को शुरू करने के लिए विस्तृत दिशा निर्देश स्कूल प्रमुखों को जारी कर दिए हैं। विभाग द्वारा इंटरनेट व स्मार्टफोन से वंचित बच्चों को पढ़ाई से जोड़ने के लिए भी विशेष योजना तैयार की है। ऐसे क्षेत्र जहां इंटरनेट का अभाव है, वहां विभाग द्वारा स्टडी मैटेरियल पहुंचाया जाएगा। इसके प्रारंभिक चरण में जनजातीय क्षेत्र पांगी व भरमौर उपमंडल के कुगती को शामिल किया गया है। शिक्षक विस्तृत स्टडी मैटेरियल कक्षावार तैयार करेंगे और विभाग इस मैटेरियल को बच्चों तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगा। विभाग ने इस बारे खाका तैयार कर लिया है। गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते सरकार स्कूल खोलने से परहेज कर रही है। ऐसे में सरकार द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करवाई है। कुल मिलाकर बच्चों को इस विकट परिस्थिति में पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए ऑनलाइन शिक्षा ही एक माध्यम है। वही, दूसरी तरफ जिला के करीब 1500 शिक्षक कोविड-19 को लेकर सर्विलांस टीम में भी ड्यूटी बजा रहे हैं। विभाग ने इन शिक्षकों को इस ड्यूटी के बीच समय निकालकर बच्चों के लिए स्टडी मैटेरियल तैयार करने के कहा है। उच्च शिक्षा विभाग कार्यालय चंबा के अधीक्षक ग्रेड-1 एनडी शर्मा ने बताया कि 13 जुलाई से पुन: ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होगी। इंटरनेट की वजह से जो बच्चें पढ़ने में असमर्थ है, वहां के लिए स्टडी मैटेरियल भिजवाया जाएगा। विभाग ने इसके लिए योजना तैयार की है। हिन्दुस्थान समाचार/सोमी/सुनील-hindusthansamachar.in