campaign-will-be-launched-to-make-dharamshala-a-cattle-free-city-nehria
campaign-will-be-launched-to-make-dharamshala-a-cattle-free-city-nehria 
हिमाचल-प्रदेश

धर्मशाला को कैटल फ्री शहर बनाने के लिए छेड़ा जाएगा अभियान : नेहरिया

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 19 जून (हि.स.) । धर्मशाला शहर को कैटल फ्री शहर बनाने के लिए अभियान छेड़ा जाएगा, इसके लिए धर्मशाला नगर निगम के तहत संचालित गौसदन सराह की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है, इसके लिए कार्य किया जाएगा। यह बात धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने शनिवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में शिरकत करते हुए कही। बैठक में गौ संरक्षण को लेकर चर्चा हुई। साथ ही गौ सदन में गौ रखने क्षमता बढ़ाने को लेकर योजना बनाई गई। विधायक ने कहा कि गौ सदन में 20 लाख रुपये से तूड़ी स्टोर और 20 लाख रुपये से काऊ शैड का निर्माण किया जाएगा। नैहरिया ने कहा कि तूड़ी शेड का निर्माण कार्य तीन दिन के अंदर शुरू किया जाएगा, जबकि गौ शेड के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं गौसदन में रखे पशुओं की स्वास्थ्य जांच हेतू नियमित तौर पर फार्मासिस्ट भेजने की व्यवस्था की जाएगी। प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि कांगड़ा में सडक़ों में घूम रहीं 10 हजार गौ माताओं को गौदसन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। गौ सदन में नस्ल सुधार पर भी कार्य किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील