bjp39s-two-day-training-class-starts-in-mandi
bjp39s-two-day-training-class-starts-in-mandi 
हिमाचल-प्रदेश

भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग मंडी में शुरू

Raftaar Desk - P2

मंडी, 21 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ रविवार को मंडी स्थित मुख्यमंत्री संवाद कक्ष में जिलाध्यक्ष रणबीर सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर द्वारा किया गया। रणबीर सिंह ने अध्यक्षीय संबोधन में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं का मंडी पहुंचने पर स्वागत किया एवं धन्यवाद किया। शिक्षा मंत्री ने एकात्मवाद की व्याख्या करते हुए मंडी संसदीय क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों को पार्टी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन किया और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को किस प्रकार आम जन मानस तक पहुंचाए इस को लेकर कार्यकर्त्ताओं को दिशा निर्देश दिए। दूसरे सत्र में प्रांत अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद लेखराज राणा ने पदाधिकारियों को पार्टी की समानांतर विचारधारा वाले संगठनों की जानकारी दी एवं अपने विचार के संगठनों में आपसी सामंजस्य स्थापित करने पर बल दिया। तृतीय सत्र में प्रदेश भाजपा सचिव बिहारी लाल शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की कार्यपद्धति एवं प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन में अपना किस प्रकार सहयोग कर सकता है इस पर अपने विचार रखे। प्रदेश महामंत्री राकेश जमवाल ने पिछले छह वर्षों में समाज के शोषित वर्ग के लिए क्या कार्य किए गए एवं आज उनकी क्या स्थिति है इस बारे में अपना व्यक्तव्य रखा एवं स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार के सतासीन होने के बाद समाज के इस वर्ग के लिए अनेक योजनाएं धरातल पर लागू की गई है। इन सभी योजनाओं की जानकारी भी सभी पदाधिकारियों को दी । राजपाल ने अपना बूथ सबसे मजबूत विषय पर अपने विचार रखे और कहा कि भाजपा की बूथ संरचना और कार्यशैली को लेकर संगठन मंत्री पवन राणाराष्ट्रीय नेतृत्व की वाहवाही लूट चुके हैं। भाजपा जिला मंडी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि आने वाले नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा पूरी तरह तैयार है और एकतरफा जीत की ओर अग्रसर जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व में ग्रामसभा से विधानसभा तक मिशन के लिए भाजपा जिला मंडी पूरी तरह कृत्संकलप है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/उज्ज्वल/सुनील