bjp-lost-due-to-defeat-in-municipal-elections-sudhir-sharma
bjp-lost-due-to-defeat-in-municipal-elections-sudhir-sharma 
हिमाचल-प्रदेश

नगर निगम चुनावों में हार देख बौखलाई भाजपा : सुधीर शर्मा

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 27 मार्च (हि.स.)। पूर्व मंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने कहा कि नगर निगम चुनाव में अपनी हार देखकर भाजपा द्वारा बौखलाहट में ओछे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। भाजपा सत्ता के नशे में चूर होकर नगर निगम चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवारों पर तरह-तरह के दबाव बना रहे हैं। शनिवार को धर्मशाला से जारी प्रेस बयान में सुधीर ने कहा धर्मशाला में कांग्रेस पार्टी के दो उम्मीदवारों को धमकी दी जा रही है कि उनके नामांकन रद्द कर दिए जाएंगे जबकि चुनाव आयोग के अनुसार जो उम्मीदवार खड़े हैं उनके नाम पर आपत्ति की समय अवधि समाप्त हो चुकी है। वार्ड नम्बर 17 से कांग्रेस की उम्मीदवार आशा देवी को अधिकारी घर जाकर धमका रहे हैं कि आपका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। यह वही लोग हैं जिन्होंने 17 नम्बर वार्ड की उम्मीदवार आशा देवी को जाति प्रमाण पत्र जारी किया था और अब उसे रद्द करने की बात कह रहे हैं। सुधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा पूरी तरह बौखला गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा जिस प्रकार से निगम चुनावों में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का प्रयास किया जा रहा है उससे साफ है कि वह अपनी हार से डर गई है। उन्होंने ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को सलाह दी कि उन्हें ध्यान रखना चाहिए की सत्ता आती जाती रहती है अगर इसी तरह कांग्रेस के उम्मीदवारों को धमकाते रहे तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को चुनाव आयोग के नियमों का पूरी तरह से पता ही नहीं है कि जब एक बार नामांकन स्वीकार कर लिया जाता है तो उसके बाद उसे रद्द नहीं किया जा सकता। हैरानी की बात है कुछ अधिकारियों ने तो कांग्रेस उम्मीदवार पर एफआईआर तक करने की धमकी दी जा रही है जोकि लोकतंत्र का भी अपमान है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील