bifri-youth-congress-on-increasing-the-rent-of-tribal-building-three-times-in-shimla
bifri-youth-congress-on-increasing-the-rent-of-tribal-building-three-times-in-shimla 
हिमाचल-प्रदेश

शिमला में ट्राइबल भवन का किराया तीन गुना बढ़ाने पर बिफरी युवा कांग्रेस

Raftaar Desk - P2

शिमला, 12 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने राजधानी शिमला में ट्राइबल भवन का किराया तीन गुना बढ़ाने की कड़ी आलोचना की है। युवा कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष नेगी निगम भण्डारी ने सोमवार को कहा है कि यह भवन मूल रूप से विद्यार्थीयो, मरीज़ो व कम आमदानी वाले वर्ग के लोगो द्वारा इस्तेमाल होता है। शिमला का जनजातीय भवन जिसे हिमाचल प्रदेश के पूर्व पशुपालन मंत्री फुनच्चोक राय के द्वारा आमजन की सुविधा के लिए खोला गया। मात्र 100 रुपए में लोगो को ठहरने के लिए कमरे मिल जाते थे लेकिन आज इसे बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया गया और पहले छात्र संगठनों के लिए कम्युनिटी हाल 3000 में उपलब्ध होता था उसे अब 8000 कर दिया गया और सेक्युइरिटी 10000 से बढ़ाकर 15000 कर दिया गया। नेगी निगम भण्डारी ने कहा कि आज जब पूरा देश कोरोना की मार झेल रहा है और ऐसे में किराए बढाना सरासर अमानवीय है। उन्होंने कहा कि यह सरकार शुरूयात से ही जनजातीय लोगो के विरुद्व काम करती आई है चाहे वो बजट मे कटौती हो या विकास कार्यो में 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या 6864602 है जिनमें से 392126, 5.71 प्रतिशत अनुसूचित जनजातियों के हैं। यह आँकड़ा देख कर आप समझ सकते है कि सरकार का रवेया ऐसा क्यूँ है वो इस 5 प्रतिशत आबादी के बारे में क्यूँ सोचे, इनका भला देखने में उनको क्या फायदा। बस इस फ़ायदे की राजनीति में जनजातीय लोगो का उत्पीड़न होता आ रहा है। निगम ने कहा कि दुर्गम जनजातीय क्षेत्रो के वहाँ अच्छे अस्पताल और शिक्षा केंद्रो की कमी है इसी कारण किन्नौर, लाहौल स्पिति, भरमौर व अन्य जनजातीय क्षेत्रो से हज़ारो लोग हर साल शिमला आते है। घर से दूर आए इन लोगो के लिए ट्राइबल भवन आश्रय का एकमात्र सहारा है जिसे यह सरकार छीनने की पुरज़ोर कोशिश कर रही है। विपदा की इस घड़ी में प्रदेश युवा कॉंग्रेस जनजातीय क्षेत्र के लोगो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सरकार के विरुद्व लड़ेगी। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील