apex-committee-of-haryana-legislative-assembly-met-with-governor
apex-committee-of-haryana-legislative-assembly-met-with-governor 
हिमाचल-प्रदेश

हरियाणा विधानसभा की एपेक्स समिति ने की राज्यपाल से भेंट

Raftaar Desk - P2

शिमला, 01 मार्च (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा की राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिेकशन (नेवा) के लिए उच्च स्तरीय एपेक्स (सदन) समिति ने अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को हिमाचल राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की। समिति 28 फरवरी से तीन मार्च तक हिमाचल विधानसभा के विधायी व्यवसाय की डिजिटल ट्रांजैक्शन पर अध्ययन करने के लिए शिमला दौरे पर है। राज्यपाल ने समिति के सदस्यों को शाॅल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील