Adequate arrangements for vaccination in Sirmour
Adequate arrangements for vaccination in Sirmour 
हिमाचल-प्रदेश

सिरमौर में वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त प्रबंध

Raftaar Desk - P2

नाहन , 14 जनवरी (हि.स.)। वेक्सीन को लेकर सिरमौर जिला में स्वास्थय विभाग ने सभी इंतजाम पुरे कर लिए हैं। वैक्सीन गुरुवार देर रात शिमला से नाहन में पहुंचेगी और उसके बाद इसे जिला में विभिन्न पी एच सी के माध्यम से लगाया जायेगा। वेक्सीन लेने के लिए नाहन से विशेष गाड़ी को भेजा गया है जोकि शिमला से वेक्सीन लेकर रात तक नाहन में पहुंचेगी। 16 जनवरी को नाहन मेडिकल कॉलेज में 100 चयनित स्वास्थय कर्मियों को इसका टिका लगाया जायेगा और उसी दिन पोंटा सिविल अस्पताल में 80 स्वस्थीय कर्मियों को यह दवा दी जानी है। मुख्य स्वास्थय अधिकारी सिरमौर डॉ के के पाराशर ने बतायाकि जिला में पहले 3400 डोज वेक्सीन आ रही है और उसके लिए ग्राउंड स्तर पर प्रबंध किये गए हैं। जिला में सभी पंचों विकास खंडों में वेक्सीन लगाने के प्रबंध किये गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के के पाराशर ने बतायाकि आज रात वेक्सीन नाहन में पहुंच जाएगी और अगली सुबह ही वेक्सीन को विभिन्न स्थानों पर भेज दिया जायेगा। 16 जनवरी को नाहन ,पोंटा में वेक्सीन लगेगी उसके बाद जिला में सभी 5 विकास खंडों में वेक्सीन भेजी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर/उज्ज्वल-hindusthansamachar.in