abvp-sanitizes-bus-stand-chamba-under-students-for-service
abvp-sanitizes-bus-stand-chamba-under-students-for-service 
हिमाचल-प्रदेश

एबीवीपी ने स्टूडेंट्स फॉर सेवा के तहत बस स्टैंड चंबा को किया सेनीटाइज

Raftaar Desk - P2

चंबा, 15 जून (हि.स)। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चंबा इकाई की ओर से चंबा के नये बस स्टैंड को पूरी तरह से सैनिटाइजेशन किया गया। सेनीटाइजेशन का संपूर्ण कार्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अग्रणी सेवा से जुड़े संगठन स्टूडेंट्स फॉर सेवा के तहत किया गया। स्टूडेंट्स फॉर सेवा के संयोजक मनीष शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और यह संगठन राष्ट्रहित ,छात्र हित और समाज हित में काम करता है। कोविड-19 महामारी के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है तो वहीं कई मुश्किलों के दौर से अभी भी गुजरने को मजबूर हैं। विद्यार्थी परिषद इन्हीं जैसे लोगों की दिक्कतों और मुश्किलों के समाधान को कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल से चंबा जिले में बसें तो चला दी गई हैं लेकिन इससे पूर्व बस स्टैंड को सेनीटाइज नहीं किया गया था। चूंकि बस स्टैंइ पर अधिक भीड़ इकट्ठा हो रही है। इसलिए स्टूडेंट्स फॉर सेवा के तहत एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने अपना दायित्व समझते हुए सबसे पहले संपूर्ण बस अड्डा परिसर को सेनीटाइज किया। हिन्दुस्थान समाचार/सोमी/सुनील