72nd-republic-day-celebrations-celebrated-with-great-pomp-in-himachal-university
72nd-republic-day-celebrations-celebrated-with-great-pomp-in-himachal-university 
हिमाचल-प्रदेश

हिमाचल विवि में 72वां गणतन्त्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया

Raftaar Desk - P2

शिमला, 26 जनवरी (हि. स.)। हिमाचल प्रदेश विष्वविद्यालय द्वारा 72वां गणतंत्र दिवस समारोह विष्वविद्यालय परिसर में बहुत ही धूमधाम एवम् हर्षोलास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति आचार्य सिकन्दर कुमार ने विष्वविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। इसके बाद कुलपति ने विष्वविद्यालय समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान ने जहां लोगों के विकास को निरन्तर आगे बढ़ाने के लिए सर्वोपरी माना है वहीं हमें संविधान ने बहुत सी जिम्मेदारियां भी दी हैं जिन्हें इस समय समझने की नितान्त आवष्यकता है। इस अवसर पर कुलपति ने देश के सैनिकों, किसानों तथा वैज्ञानिकों को विशेष तौर पर याद किया और इस कोरोना काल में सैनिकों, किसानों तथा वैज्ञानिकों के द्वारा किए गए योगदान की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की। स्वतन्त्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश के वीर सैनिकों की सुरक्षा में हम आजादी से अपना जीवन जी रहे हैं और हमारा कर्तव्य बनता है कि स्वतन्त्रता सेनानियों द्वारा उनके अथक प्रयासों से प्राप्त हुई स्वतन्त्रता को हम गणतन्त्र दिवस के अवसर पर बनाए रखने के लिए हमें सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भारतवर्ष को विकास के नए शिवारों पर पहुंचाने में अपना योगदान देने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। इस गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य पर 94 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी सालीग राम शर्मा गांव पैहड़वीं तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर माननीय कुलपति ने सालिग राम शर्मा को प्रशस्ति पत्र, शाॅल तथा हिमाचली टोपी भेंट कर सम्मानित किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल-hindusthansamachar.in