60-percent-people-got-the-first-dose-of-corona-vaccine-in-kangra
60-percent-people-got-the-first-dose-of-corona-vaccine-in-kangra 
हिमाचल-प्रदेश

कांगडा में 60 प्रतिशत लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 30 जून (हि.स.)। कांगड़ा जिला में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 60 फीसदी पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। जिला में अभी तक सात लाख 21 हजार 970 लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगाई जा चुकी है जो कि कुल पात्र व्यक्तियों का 60 प्रतिशत है। इनमें से 94 हजार 196 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि बुधवार से एक विशेष अभियान के अंतर्गत जिला के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के पात्रों व फएलडब्ल्यू (सरकार द्वारा चिन्हित 32 श्रेणीयों) का टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी व्यक्ति जिनको वैक्सीन की पहली डोज लगवाये हुए 84 दिन या अधिक हो गए हों वह तुरंत नजदीक के वैक्सीन सेंटर पर दूसरी डोज लगवा कर अपनी वैक्सीन प्रक्रिया को पूर्ण करें। इन श्रेणीयों के पात्र लोग जिनको पहली डोज भी नहीं लगी हो वह तुरंत अपना टीकाकरण करवाये। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से लड़ने में टीकाकरण ही एक महत्वपूर्ण हथियार है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील