562 polling parties left, 761 security personnel will take care of security
562 polling parties left, 761 security personnel will take care of security 
हिमाचल-प्रदेश

562 पोलिंग पार्टियां रवाना, 761 सुरक्षाकर्मी संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

Raftaar Desk - P2

ऊना, 15 जनवरी(हि.स.)। 17 जनवरी को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई। पहले चरण में मतदान के लिए सभी विकास खंडों से कुल 562 पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान स्थल के लिए रवाना हुई। शांतिपूर्ण व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी पुलिस विभाग द्वारा उचित इंतजाम किए गए हैं। डीसी राघव शर्मा ने बताया कि मतदान वाले दिन पोलिंग स्टेशन के 100 मीटर के दायरे के अंदर किसी भी प्रकार का प्रचार प्रतिबंधित रहेगा तथा चुनाव प्रचार से संबंधित बोर्ड लगाने, पोस्टर इत्यादि लगाने पर भी प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि धारा 144 सीआरपीसी के अंतर्गत मतदान केंद्रों के समीप मतदान वाले दिन किसी भी प्रकार के शस्त्र को लेकर घूमना मना है। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पंचायत चुनाव में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। स्ट्रॉन्ग रूम, पोलिंग स्टेशन व मतगणना केंद्रों पर 761 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया के लिए 306 पुलिस कर्मी बटालियन सेए 215 पुलिस कर्मी जिला ऊना से तथा 240 होम गार्ड जवान तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त प्रत्येक थाने के स्तर पर क्यूआरटी गठित की गई है। एसपी ने कहा कि शुक्रवार से पुलिस द्वारा जिला में रात-दिन नाके लगाने का कार्य भी शुरु कर दिया गया है। उन्होंने अपील की कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की जानकारी 112 नंबर पर दें। डीसी ने बताया कि प्रधान, उप-प्रधान व वार्ड सदस्यों की मतगणना मतदान के उपरांत निर्धारित मतगणना केंद्रों पर उसी दिन की जाएगी। जिला परिषद व पंचायत समिति की मतगणना दिनांक 22 जनवरी को प्रात: 8:30 से प्रारम्भ होगी। विकास खण्ड अंब की महाराजा प्रताप डिग्री कॉलेज अम्ब, विकास खंड बंगाणा की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा, विकास खंड गगरेट की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलोह, विकास खंड हरोली की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरोली व विकास खंड ऊना की मल्टीपर्पज हॉल लाईब्रेरी ब्लॉक राजकीय महाविद्यालय ऊना में होगी। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील-hindusthansamachar.in