412-new-panchayats-of-the-state-will-be-converted-into-39e-panchayat39-panchayati-raj-minister
412-new-panchayats-of-the-state-will-be-converted-into-39e-panchayat39-panchayati-raj-minister 
हिमाचल-प्रदेश

प्रदेश की 412 नई पंचायतों को 'ई-पंचायत’ में परिवर्तित किया जाएगा : पंचायती राज मंत्री

Raftaar Desk - P2

ऊना, 21 जून (हि. स.)। हिमाचल प्रदेश में सरकारी सेवाओं को आम जनमानस के घर-घर तक प्रदान करने के लिए 412 नई पंचायतों को आगामी दो माह में 'ई-पंचायत’ के रुप में परिवर्तित किया जाएगा। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि राज्य में लोगों को घर-द्वार पर पंचायती राज सुविधाएं प्रदान करने के लिए फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 तक नई पंचायतों का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि इनमें कुल 412 नई पंचायतों में से शिमला ज़िला में 51 पंचायतों, कांगड़ा ज़िला में 81 पंचायतों, ऊना ज़िला में 12 पंचायतों, मण्डी ज़िला में 95 पंचायतों, बिलासपुर ज़िला में 25 पंचायतों, चम्बा ज़िला में 26 पंचायतों, हमीरपुर ज़िला में 19 पंचायतों, सोलन ज़िला में 29 पंचायतों, सिरमौर ज़िला में 31 पंचायतों, कुल्लू ज़िला में 31 पंचायतों, लाहौल स्पिति ज़िला में 4 पंचायतों तथा किन्नौर ज़िला में 8 पंचायतों को कुल 2.06 करोड़ रुपये की लागत से हार्डवेयर इंटरनेट आदि सुविधाएं प्रदान करके आगामी दो माह में 'ई-पंचायत’ के तौर पर विकसित किया जाएगा। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि इस समय राज्य की 3226 'ई-पंचायत’में हार्डवेयर इंटरनेट तथा ढांचागत सुविधाएं प्रदान करने के लिए 40 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नई 412 'ई-पंचायत’ के भवन निर्माण, मूलभूत सुविधाओं तथा ढांचागत विकास के लिए आगामी वर्षों में चरणबद्ध तरीके से 195 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस समय राज्य की 3226 'ई-पंचायत’ के माध्यम से ग्रामीण लोग जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, परिवार पंजीकरण, मृत्यु पंजीकरण जैसी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। राज्य में 'ई-पंचायत’ को प्रभावी तथा सफल संचालन को देश भर में अव्वल माना गया है तथा राज्य को 'ई-पंचायत’ प्रणाली के कार्यन्वन के लिए लगातार दो वर्ष- 2020 तथा 2021 में भारत सरकार ने 'ई-पंचायत’ पुरस्कार से सम्मानित किया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल