3741-spokespersons-and-152-head-teachers-transferred-in-one-year-in-himachal
3741-spokespersons-and-152-head-teachers-transferred-in-one-year-in-himachal 
हिमाचल-प्रदेश

हिमाचल में एक वर्ष में हुए 3741 प्रवक्ताओं और 152 मुख्य अध्यापकों के तबादले

Raftaar Desk - P2

कला अध्यापकों के 1717 और शारीरिक अध्यापकों को 1881 पद रिक्त शिमला, 17 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में पिछले एक वर्ष में 3893 प्रवक्ताओं और मुख्य अध्यापकों के तबादले हुए हैं। इनमें 3741 प्रवक्ता शामिल हैं। शिक्षा विभाग में ट्रांसफरों को लेकर विधायक रमेश धवाला के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने बुधवार को ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी 2021 तक पिछले एक वर्ष के दौरान राज्य में 3741 प्रवक्ताओं और 152 मुख्य अध्यापकों के तबादले किए गए। इनमें से 87 तबादले न्यायालय के आदेश पर हुए, जबकि शेष तबादले शिक्षा विभाग ने अपने स्तर पर किए। उन्होंने बताया कि बीते एक साल में राज्य में कोई भी प्रवक्ता पदोन्नत नहीं किया गया है, जबकि 270 मुख्य अध्यापकों की पदोन्नतियां हुई हैं। विधायक विनय कुमार, पवन काजल, वीरभद्र सिंह और राम लाल ठाकुर के एक सवाल के लिखित उत्तर में शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में कला अध्यापकों के 1717 और शारीरिक अध्यापकों को 1881 पद रिक्त हैं। इन पदों को भरने का मामला सरकार के विचाराधीन है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राज्य के जिन स्कूलों में शारीरिक अध्यापकों के पद सृजित नहीं हैं, उन स्कूलों में ये पद सृजित करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने बताया कि पीईटी से डीपीई के 172 पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरने की प्रक्रिया जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील