100 करोड़ से बनेगा स्मार्ट सिटी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर : सांसद शांता कुमार
100 करोड़ से बनेगा स्मार्ट सिटी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर : सांसद शांता कुमार  
हिमाचल-प्रदेश

100 करोड़ से बनेगा स्मार्ट सिटी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर : सांसद शांता कुमार

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 10 अगस्त (हि.स.)। सांसद किशन कपूर ने कहा कि धर्मशाला स्मार्ट सिटी में 100 करोड़़ रुपये की लागत से इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर बनने जा रहा है, जिसकी सैद्धातिंक मंजूरी मिल चुकी है तथा इसकी डीपीआर बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि 20 करोड़ रुपये की लागत से एचआरटीसी के माध्यम से शहर के लिये 15 इलैक्ट्रिक बसें खरीदी जा रही हैं और शहर में विभिन्न स्थानों पर 10 चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किये जा रहे हैं। किशन कपूर सोमवार को डीआरडीए के सभागार में स्मार्ट सिटी एडवाईजरी फोरम की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इन बसों के आने से शहर में पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी और शहर को आधुनिक परिवहन सुविधा प्राप्त होगी। स्मार्ट सिटी द्वारा पांच समावेशी रोड बनाए जा रहे हैं जिनमें कैमल ट्रैक, भागसूनाग से लेकर धर्मकोट, एमसी कार्यालय से गैस एजेंसी, बीएसएनएल कार्यालय से कैंची मोड़, अप्पर धर्मकोट से लोअर धर्मकोट रोड बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन पर 7 करोड़ रुपये व्यय होंगे। कपूर ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत पार्किंग की समस्या से निपटने के लिये पहलेे एक पार्किंग दलाईलामा मन्दिर के साथ बनी थी। उसे अब और बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्किंग निर्माण में जो कमियां हैं उन्हें दूर किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in