10-people-of-himachal-trapped-in-uttarakhand-deluge-rescue-operation-continues-jairam-thakur
10-people-of-himachal-trapped-in-uttarakhand-deluge-rescue-operation-continues-jairam-thakur 
हिमाचल-प्रदेश

उत्तराखंड जलप्रलय में फंसे हिमाचल के 10 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी : जयराम ठाकुर

Raftaar Desk - P2

शिमला, 10 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि उत्तराखंड के चमोली जल प्रलय के कारण हिमाचल के 10 लोग फंसे हैं। पहले वहां पर प्रदेश के 8 लोगों के फंसे होने की संभावना थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 10 हो गई है। जयराम ठाकुर बुधवार को यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आवश्यकता पड़ने पर उत्तराखंड में अपनी बचाव टीम भेजने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि प्रदेश के लोग किस अवस्था में है। ऐसे में इन लोगों को तलाशने के लिए अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि इस मामले की सरकारी स्तर पर समीक्षा की गई है तथा अधिकारियों को संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा फंसे लोगों के परिजनों को सरकार की तरफ से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बातचीत कर चुके हैं तथा संकट की इस घड़ी में हिमाचल प्रदेश अपने पड़ोसी राज्य के साथ खड़ा है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in