Chhotaudpur: After the vaccine, two Ashakarkar complained of nervousness and dizziness, both healthy
Chhotaudpur: After the vaccine, two Ashakarkar complained of nervousness and dizziness, both healthy 
गुजरात

छोटाउदेपुर : वैक्सीन लगने के बाद दो आशावर्करों ने की घबराहट व चक्कर आने की शिकायत, दोनों स्वस्थ

Raftaar Desk - P2

अहमदाबाद, 17 जनवरी (हि.स.)। छोटाउदेपुर जिले में शनिवार को कोरोना वैक्सीन लगने के बाद दो आशावर्कर की तबियत बिगड़ने की खबर मिली है। शाम तक दोनों के महिलाओं के सामान्य होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। जिले की पाविजेतपुर तहसील के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास रंजन ने रविवार को बताया कि बोडेली तालुका के सूर्यघोडा केंद्र पर शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे वैक्सीन लगने के बाद एक आशावर्कर महिला ने पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत की। अस्पताल में उसे रोककर इलाज किया गया और शाम को छुट्टी दी गई। इसके अलावा पाविजेतपुर तहसील के सुस्काल पीएचसी केंद्र पर भी कोरोना वैक्सीन लेने के बाद आशावर्कर ने चक्कर आने व घबराहट होने की शिकायत की थी। इसके बाद उसे डॉक्टरों की देखरेख में रखकर उसका इलाज किया गया और शाम को उसे ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष/पारस-hindusthansamachar.in