39khaki39-showed-humanity-in-the-crisis-of-cyclone
39khaki39-showed-humanity-in-the-crisis-of-cyclone 
गुजरात

चक्रवाती तौकते के संकट में 'खाकी' ने दिखाई इंसानियत

Raftaar Desk - P2

राजकोट/अहमदाबाद,17 मई (हि.स.)। अरब सागर से उठा तौकते तूफान कभी भी गुजरात के तट से टकरा सकता है। प्रशासन ने प्रभावित गांवों में कच्चे मकानों और झोपड़ियों में रहने वालों को आज सुबह सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। ऐसे में पुलिस वालों ने मानवता का परिचय दिया। गांव के बुजुर्गों को पुलिस वालाें ने पीठ पर बैठा कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया। सोमवार को राजकोट जिले के पडधरी में निचले इलाके में रहने वालों को पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए अभियान चला। इस दौरान पुलिस ने पैदल चलने में असमर्थ बुजुर्गों को अपनी पीठ पर बिठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। राजकोट नगर निगम ने शहर में चक्रवाती तौकते तूफान के संभावित प्रभाव से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने की तैयारी पूरी कर ली है। तूफान के मद्देनजर, राजकोट नगर निगम ने 7,000 से अधिक साइन बोर्ड और बैनर हटा दिया और निचले इलाकों के 210 परिवारों के 1080 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है। इन नागरिकों के लिए खाने की व्यवस्था समाज सेवा संगठन बोलबाला चैरिटेबल ट्रस्ट ने की। इस संबंध में महानगर आयुक्त उदित अग्रवाल ने कहा कि तीनों जोन में उपअधिकारी, वार्ड अधिकारी, वार्ड इंजीनियर, कर अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षक के अलावा अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग, टीपी शाखा, संपदा शाखा, स्वास्थ्य शाखा, परियोजना शाखा, उद्यान सहित अन्य सभी संबंधित शाखाएं सतर्क हैं। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष शाह