विधायक वाजपेई ने मिडल को-एड स्कूल का किया औचक निरीक्षण, मिली सड़ रही राशन किटें
विधायक वाजपेई ने मिडल को-एड स्कूल का किया औचक निरीक्षण, मिली सड़ रही राशन किटें 
दिल्ली

विधायक वाजपेई ने मिडल को-एड स्कूल का किया औचक निरीक्षण, मिली सड़ रही राशन किटें

Raftaar Desk - P2

-स्कूलों में सड़ रही राशन किट के विरोध में विधायक महाजन ने किया धरना प्रदर्शन नई दिल्ली, 9 सितम्बर (हि.स.)। गांधीनगर विधानसभा से भाजपा विधायक अनिल वाजपेयी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली सरकार के अधीन मिडल को-एड स्कूल का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान विधायक वाजपेई ने यहां पाया कि स्कूल में जरूरतमंदों और गरीब जनता को दिए जाने वाले राशन किट भारी मात्रा में सड़ रहे हैं तो कईयों के राशन किटों को चूहों ने कुत दिया है। विधायक बाजपेई ने कहा कि यह दृश्य दिल्ली सरकार के उस दावे की पोल खोल रह है जब कहा गया था कि लॉक डाउन की अवधि दिल्ली सरकार की ओर से गरीबों को राशन बांटा जा रहा है, जबकि हकीकत तो यह है कि राशन सरकारी स्कूलों में पड़े-पड़े सड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने संकट के समय में गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन से वंचित रखा। कोरोना महामारी के दौरान जब गरीब दाने-दाने को तरस रहे थे और भूखे पेट पैदल ही घर जाने को मजबूर थे। तब दिल्ली सरकार की लापरवाही और संवेदनहीनता के चलते राशन चूहे और कीड़े खा गए, बाकी बचा राशन सड़ गया। उधर, लॉकडाउन के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों को बांटे जाने वाले राशन किट सरकारी स्कूलों में सड़ने के विरोध रोहताश नगर विधानसभा के विधायक जितेंद्र महाजन के मौजूदगी में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वेलकम कॉलोनी के हिन्दी स्कूल पर धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में शाहदरा जिला अध्यक्ष राम किशोर शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश जैन, निगम पार्षद अजय शर्मा के अवाला अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। महाजन ने कहा कि उन्होंने 2015 के बाद पूरी विधान सभा में कोई राशन कार्ड नया नहीं बना। लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही केन्द्र सरकार ने गरीबों के लिए मुफ्त में राशन दिए जाने की घोषणा की थी, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली को दिए गए राशन को केजरीवाल सरकार ने सड़ने के लिए छोड़ दिया। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in