विधायक झा ने अधिकारियों के साथ जलभराव की समस्याओं का लिया जायजा
विधायक झा ने अधिकारियों के साथ जलभराव की समस्याओं का लिया जायजा 
दिल्ली

विधायक झा ने अधिकारियों के साथ जलभराव की समस्याओं का लिया जायजा

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। किराड़ के विधायक ऋतुराज झा बुधवार को एसडीएम और एमसीडी के चीफ इंजीनियर के साथ अपने क्षेत्र में जलभराव की समस्या का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान वो अगर नगर कालोनी के उस स्थान पर भी पहुंचे जहां हुए जलभराव से लोगों को कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है। यहां के हालात ये हैं कि गलियों से कोई पैदल नहीं निकल सकता। सड़कों पर घुटने तक पानी भरने से बच्चों, बूढ़ों, बीमार व अपाहिज लोगों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों को मुख्य सड़क से अंदर की गलियों में पानी से गुजर कर ही जाना होता है। सड़क पर जमा हुए पानी से कई प्रकार की जल जनित बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। विधायक झा ने कहा कि कच्ची कालोनियों से जल निकासी का काम एमसीडी की ज़िम्मेदारी है, लेकिन एमसीडी अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम है। उनके क्षेत्र में लगभग 20 छोटी कालोनी हैं, जिनमें सफाई नाम की कोई चीज नहीं है। मानसून के दौर में भी नालियां कूड़े से भरी हैं। जल निकासी का कोई ठोस प्रबंध नहीं हो रहा। हिंदुस्थान समाचार / राजेश-hindusthansamachar.in