मोदी सरकार किसानों के काम करने के लिए है प्रतिबद्ध: सिंह
मोदी सरकार किसानों के काम करने के लिए है प्रतिबद्ध: सिंह 
दिल्ली

मोदी सरकार किसानों के काम करने के लिए है प्रतिबद्ध: सिंह

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने पहले दिन से किसानों की भलाई के लिए कदम उठाए हैं। चाहे वो प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की बात हो, सिंचाई योजना की बात हो, किसान क्रेडिट कार्ड की बात, सॉयल हेल्थ कार्ड की बात हो या फिर फसल बीमा की बात हो। मोदी सरकार किसानों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है और उसी कड़ी में किसानों के दायरे को व उनकी आय को बढ़ाने के लिए मोदी सरकार कृषि बिल किसानों के उत्थान के लिए लेकर आई है। सिंह ने यह बातें बुधवार को दिल्ली देहात के नजफगढ़ जिले में प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में आयोजित ‘किसान रागनी’ कार्यक्रम में भाग लेते हुए कही। सांसद सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव के सब मुद्दे खत्म कर दिये तो विपक्ष अब मुद्दे ढूंढ रहा है किसानों को भटकाने का और अपनी राजनीति चमकाने का। कहा कि कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से उन्होंने स्वंय अनुरोध किया है कि वह दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल को निर्देशित करें कि किसानों का डाटा कृषि मंत्रालय को सौंपे, एमएसपी सेंटर बनाएं, प्राइस सपोर्ट सिस्टम के आधार पर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए ताकि एफसीआई पूरी तैयारी के साथ दिल्ली के किसानों से फसल खरीदने आए। इसके लिए कृषि मंत्री ने आश्वस्त किया है कि दिल्ली सरकार से बात करके नजफगढ़ जिले में एमएसपी सेंटर खुलवाएंगे। दिल्ली प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि एमएसपी योजना जारी रहेगी। इन बिलों के प्रभाव से किसान अब स्वतंत्र होंगे कि पूरे देश में वो जहां चाहें जिसे चाहें अपनी फसल बेच सकते हैं। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील यादव ने कृषि बिल के फायदों के बारे में बताते हुए कहा कि मोदी ने अब किसानों को अन्य विकल्प दिए हैं, जहां उनको फसल का दाम ज्यादा मिलेगा, अपनी फसल को वहां पर बेच सकेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय सोलंकी समेत निगम पार्षद व मंडल अध्यक्षों और नजफगढ़ के 30 से ज्यादा गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन /रामानुज-hindusthansamachar.in