बीएमएस कार्यकर्ताओं ने दी बैजनाथ राय को श्रद्धांजलि
बीएमएस कार्यकर्ताओं ने दी बैजनाथ राय को श्रद्धांजलि 
दिल्ली

बीएमएस कार्यकर्ताओं ने दी बैजनाथ राय को श्रद्धांजलि

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 09 अगस्त (हि.स.)। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बैजनाथ राय की स्मृति में रविवार को पहाड़गंज स्थित कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी.सुरेन्द्रन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंतीलाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पवन कुमार, दिल्ली प्रदेश के कोषाध्यक्ष योगेंद्र राय समेत अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बैजनाथ राय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार ने 'हिन्दुस्थान समाचार' के साथ बातचीत में कहा कि बैजनाथ राय का निधन न केवल बीएमएस के लिए एक बड़ी क्षति है, बल्कि भारतीय ट्रेड यूनियन आंदोलन के लिए भी क्षति है। बैजनाथ राय का कोरोना संक्रमण के चलते शनिवार सुबह 8:45 बजे कोलकाता के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था। राय को सांस लेने में तकलीफ के चलते 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मूल निवासी राय अपने पीछे 2 बेटे और 2 बेटियां छोड़ गये हैं। राय का जन्म 2 जनवरी 1946 को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के हाजी नगर में हुआ था। उन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय से एमए, बीएड और एलएलबी किया। 20 साल की उम्र में वह ट्रेड यूनियन आंदोलन में शामिल हो गए। वह 1967 में भारतीय मजदूर संघ से जुड़े। उन्होंने पश्चिम बंगाल की बीएमएस इकाई के राज्य महासचिव के रूप में 1990 से 1994 तक कार्य किया। वहीं 1999 से 2010 तक राष्ट्रीय सचिव के रूप में कार्य किया। वह फरवरी 2011 में राष्ट्रीय महासचिव और फरवरी 2014 में राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। हिन्दुस्थान समाचार/ पवन-hindusthansamachar.in