पूर्व सैनिक बलविंदर सिंह के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ डीएसजीएमसी अध्यक्ष सिरसा ने दर्ज कराई शिकायत
पूर्व सैनिक बलविंदर सिंह के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ डीएसजीएमसी अध्यक्ष सिरसा ने दर्ज कराई शिकायत 
दिल्ली

पूर्व सैनिक बलविंदर सिंह के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ डीएसजीएमसी अध्यक्ष सिरसा ने दर्ज कराई शिकायत

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष मजिंदर सिंह सिरसा ने पश्चिम बंगाल के दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को पूर्व सैनिक बलविंदर सिंह की दस्तार और केसों से साथ दुर्व्यवहार करने का मामले को लेकर कोलकाता पुलिस के सिपाहियों के खिलाफ थाना हावड़ा में शिकायत दर्ज करवाई है। सिंह ने यह मांग भी की है कि जिन पुलिस कर्मियों ने पूर्व सैनिक सिंह के दस्तार और केसों के साथ दुर्व्यवहार किया है, उनके खिलाफ धारा 295 ए व अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाए। कमेटी के अध्यक्ष सिरसा ने कहा कि दुनिया भर के सिखों में इस घटना को लेकर व्यापक रोष है। संसद द्वारा पास किए एक्ट के तहत बनी दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने इस मामले में कार्रवाई के लिए यह शिकायत सिख कौम की तरफ से दी है। उन्होंने बताया कि सिखों के सर्वोच्च तख्त श्री अकाल तख्त साहिब के जथेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। सिरसा ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मांग की है कि पूर्व सैनिक को तत्काल प्रभाव से रिहा किया जाए। सिरसा ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वह सिख कौम की भावनाओं का आदर करें। मामले में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन-hindusthansamachar.in