पीसीआर ने मासूम बच्ची को मां से मिलवाया
पीसीआर ने मासूम बच्ची को मां से मिलवाया  
दिल्ली

पीसीआर ने मासूम बच्ची को मां से मिलवाया

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 17 दिसम्बर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट ने पेट्रोलिंग के दौरान खोई हुई चार साल की बच्ची को महज एक घंटे में उसकी मां से मिलवा कर सराहनीय कार्य किया। पीसीआर की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, बच्ची खेलते खेलते अपने घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर चली गई, जिसके बाद वह अपने घर का रास्ता भटक गई। पुलिस के अनुसार, एएसआई महिपाल और हेड कॉन्स्टेबल जगदीश की टीम सुभाष नगर मेन मार्केट के पास पेट्रोलिंग कर रही थी, उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की एक चार साल की बच्ची अपने घर का रास्ता भटक गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को पीसीआर वैन में बैठाया और पीएस सिस्टम के जरिए आसपास के इलाके में अनाउंसमेंट करनी शुरू कर दी। अनाउंसमेंट करते-करते जब पुलिस विक्रांत एनक्लेव के पास पहुंची तो, अनाउंसमेंट सुनकर महिला तुरंत पीसीआर वैन के पास आई जिसने अपनी बच्ची को पहचान लिया। वहीं बच्ची ने भी अपनी मां को पहचान लिया। पीसीआर यूनिट राजौरी गार्डन पुलिस की मौजूदगी में बच्ची को उसकी मां के हवाले कर दिया, वहीं बच्ची की मां ने पीसीआर टीम का धन्यवाद किया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in