दिल्ली सरकार के अनुमोदित कॉलजों को डीयू के अधीन लाने के प्रस्ताव पर भाजपा का केजरीवाल पर हमला
दिल्ली सरकार के अनुमोदित कॉलजों को डीयू के अधीन लाने के प्रस्ताव पर भाजपा का केजरीवाल पर हमला 
दिल्ली

दिल्ली सरकार के अनुमोदित कॉलजों को डीयू के अधीन लाने के प्रस्ताव पर भाजपा का केजरीवाल पर हमला

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (हि.स.)। दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद द्वारा दिल्ली सरकार के अनुमोदित कॉलेजों को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के अधीन करने के लिए प्रस्ताव पारित करने पर भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल की एक और नाकामी सबके सामने है। केजरीवाल सरकार की मनमानी से तंग आकर दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद ने दिल्ली सरकार के अनुमोदित 12 कॉलेजों को दिल्ली विश्वविद्यालय के अधीन लाने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह केजरीवाल सरकार की विफलता को दर्शाता है। जब केजरीवाल सरकार कॉलेजों को ही नहीं चला सकती तो उसे सत्ता में भी रहने का कोई अधिकार नहीं है। आदेश गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि केजरीवाल सरकार सिर्फ दिखावा करती रहती है। मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके मंत्री दिल्ली मेट्रो और नगर निगम को चलाने की बात कहते रहते हैं, लेकिन केजरीवाल अपने कॉलेजों को तो सही से चला नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए उपमुख्यमंत्री उल्टा कॉलेज प्रशासन को दोष देने में लगे हुये हैं एवं अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल करते हुए शिक्षकों को सैलरी देने के लिए स्टूडेंट्स फंड खर्च करने तक के लिए कह दिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली शिक्षा मॉडल को लेकर बड़े-बड़े दावे करती रहती है लेकिन दिल्ली के शिक्षा मॉडल की असली तस्वीर यही है कि यहां शिक्षकों को अपने वेतन के लिए सरकार के आगे हाथ फैलाने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि पहले गेस्ट शिक्षकों को वेतन के लिए महीनों इंतजार कराया गया, फिर कॉलेज के शिक्षकों को वेतन के लिए मोहताज कर दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in