दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लगी आग से मची अफरातफरी
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लगी आग से मची अफरातफरी 
दिल्ली

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लगी आग से मची अफरातफरी

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 16 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बुधवार दोपहर को आग लगने से अस्पताल में अफरातफरी मच गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर करीब 12:30 बजे अस्पताल के भूतल से अचानक धुआं निकलने लगा। आग अस्पताल के भूतल पर रखे गद्दों और स्टोर के कचरे के सामान में लगी थी। काले धुंए की सघनता इतनी थी कि उसे देखकर अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया। अग्नि शमन की गाड़ियों ने आग को समय से बुझा लिया। आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अग्नि शमन विभाग के अधिकारी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि आग करीब साढ़े 12 से पौने एक बजे के बीच लगी थी। घटना की खबर मिलते ही 1बजे के करीब अग्निशमन की नौ गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया और आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। घटना से किसी भी तरह के नुकसान का समाचार नहीं है। अस्पताल की बिल्डिंग से धुआं निकलता देखे जाने के बाद ऐहतियात के तौर पर अस्पताल की बिल्डिंग को खाली करा लिया गया था। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हिन्दुस्थान समाचार/रतन सिंह-hindusthansamachar.in