ठेकेदारों के दबाव में एनडीएमसी दिल्ली की जनता पर 34 प्रतिशत हाउस टैक्स का बोझ डालना चाहती है : दुर्गेश पाठक
ठेकेदारों के दबाव में एनडीएमसी दिल्ली की जनता पर 34 प्रतिशत हाउस टैक्स का बोझ डालना चाहती है : दुर्गेश पाठक 
दिल्ली

ठेकेदारों के दबाव में एनडीएमसी दिल्ली की जनता पर 34 प्रतिशत हाउस टैक्स का बोझ डालना चाहती है : दुर्गेश पाठक

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि. स.) । आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) में 34 प्रतिशत हाउस टैक्स बढ़ाने और पार्किंग एवं विज्ञापनों से मिलने वाले करोड़ों रुपये टैक्स को माफ करने के लिए लाए जा रहे प्रस्ताव का विरोध किया है। आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि एनडीएमसी भ्रष्टाचार से हुई तबाही की भरपाई के लिए दिल्ली की जनता पर 34 प्रतिशत हाउस टैक्स का बोझ डालना चाहती है। एनडीएमसी 34 प्रतिशत हाउस टैक्स बढ़ाने और पार्किंग व विज्ञापनों से मिलने वाले टैक्स को माफ करने का प्रस्ताव ला रही है। टैक्स के तौर पर एमसीडी को करोड़ों रुपये मिलते हैं, जिससे डाॅक्टरों की सैलरी दी जा सकती है, लेकिन उसे सैलरी देने में दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों और भाजपा नेताओं की मिलीभगत के चलते यह कदम उठाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी इन प्रस्तावों का विरोध करती है और मांग करती है कि विज्ञापन एवं पार्किंग का पैसा माफ न किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in