केजरीवाल सरकार ने सुविधाओं की जगह विज्ञापन पर बहाए करोड़ों रुपये : आदेश गुप्ता
केजरीवाल सरकार ने सुविधाओं की जगह विज्ञापन पर बहाए करोड़ों रुपये : आदेश गुप्ता 
दिल्ली

केजरीवाल सरकार ने सुविधाओं की जगह विज्ञापन पर बहाए करोड़ों रुपये : आदेश गुप्ता

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रदेश सरकार पर कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं के बजाए विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च करने का आरोप लगाया है। गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में जहां राज्य सरकारों के सामने सीमित बजट में ज्यादा सुविधाएं देने की चुनौती थी। वहीं इस दौर में केजरीवाल सरकार ने सुविधाओं की जगह विज्ञापन पर करोड़ों रुपये बहाए। प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को प्रेसवार्ता में आदेश गुप्ता ने कहा कि आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल सरकार ने कोरोना काल में अप्रैल से लेकर जुलाई तक 48 करोड़ रुपये विज्ञापन पर खर्च किए जो तकरीबन 40 लाख रुपये हर रोज बैठता है। गुप्ता ने कहा कि अगर 2019 के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले साल केजरीवाल सरकार ने 200 करोड़ रुपये विज्ञापन पर खर्च किए जो तकरीबन 55 लाख रुपये रोज का बैठता है। उन्होंने कहा कि एक तरफ केजरीवाल सरकार करोड़ों रुपये विज्ञापन पर खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर गरीबों से जुड़ी योजनाओं को बजट की कमी का बहाना कर उस पर रोक लगा रही है। अगर दिल्ली सरकार चाहती तो वह इन पैसों से दिल्ली के जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकती थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार में दिल्ली की जनता के लिए काम करने की इच्छा शक्ति नहीं है। गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल करते हुए पूछा कि उन्होंने दिल्ली सरकार के फंड से बीते पांच महीनों में कितने लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, राशन किट, काढ़ा और खाना बांटा है। उन्होंने कहा कि विज्ञापन में दिल्ली के लोगों का भला करने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री केजरीवाल बताएं कि उनके दिए गए करोड़ों के विज्ञापन से दिल्ली के लोगों का क्या भला हुआ? हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र-hindusthansamachar.in