एमसीडी चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी जनता : दुर्गेश पाठक
एमसीडी चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी जनता : दुर्गेश पाठक 
दिल्ली

एमसीडी चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी जनता : दुर्गेश पाठक

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के नेता एवं एमसीडी के सांगठनिक प्रभारी दुर्गेश पाठक ने सोमवार को कहा कि भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने 2017 के एमसीडी चुनावों में अपने भ्रष्ट पार्षदों के टिकट काट कर नए चेहरों को मौका दिया था, लेकिन यह नए चेहरे भी भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व पार्षदों से आगे निकल गए। उन्होंने कहा कि एमसीडी के आगामी चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि अब भाजपा के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी एक साक्षात्कार में स्वीकार कर लिया है कि उनके पार्षद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और आगामी एमसीडी चुनाव में नए चेहरों को मौका देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व पार्षदों ने जितना भ्रष्टाचार पिछले 10 वर्षों में किया, उससे अधिक भ्रष्टाचार भाजपा के वर्तमान पार्षदों ने चार साल में किया है। जनता अब भाजपा के छलावे में नहीं आएगी और आने वाले एमसीडी चुनाव में उसे घर पर बैठा देगी। पाठक ने कहा कि एमसीडी में भाजपा पिछले 14 सालों से सत्तारूढ़ है। भाजपा के पार्षद मालामाल और एमसीडी पूरी तरह से कंगाल होती रही है। उन्होंने कहा कि जनता एमसीडी के आगामी चुनाव में इसका मजा चखाएगी। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in