आईटीबीपी के पर्वतरोहि ने हिमाचल की चोटी का आरोहण किया
आईटीबीपी के पर्वतरोहि ने हिमाचल की चोटी का आरोहण किया 
दिल्ली

आईटीबीपी के पर्वतरोहि ने हिमाचल की चोटी का आरोहण किया

Raftaar Desk - P2

-आईटीबीपी के पर्वतारोहियों ने हिमाचल प्रदेश के लियो पारगिल पर्वत चोटी का आरोहण किया नई दिल्ली, 02 सितम्बर (हि.स.)। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पर्वतारोहियों ने 31 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में स्थित 22,222 फीट ऊंची लियो पारगिल पर्वत चोटी का सफलतापूर्वक आरोहण कर लिया है। कोविड-19 की परिस्थितियों में यह अपने आप में पहला पर्वतारोहण अभियान है जो अपने उद्देश्य में सफल हुआ है। डिप्टी कमांडेंट कुलदीप सिंह और डिप्टी कमांडेंट धर्मेंद्र की अगुवाई में इस कठिन अभियान को आईटीबीपी के दल ने सफलतापूर्वक पूरा किया है। इस दल में किन्नौर के आखिरी सीमावर्ती गांव चितकुल के रहने वाले हेड कांस्टेबल प्रदीप नेगी भी शामिल थे, जो इस चोटी पर दूसरी बार पहुंचे। प्रदीप इसके पहले विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ाई कर चुके हैं। इन पर्वतारोहियों के दल में कुल 16 लोग शामिल थे जिसमें 12 लोगों ने सफलतापूर्वक सफलता पाई। यह विशेष अभियान सेक्टर हेड क्वार्टर आईटीबीपी, शिमला द्वारा आयोजित किया गया था। लिओ पारगिल चोटी को आरोहण के लिए एक कठिन पर्वत चोटी माना जाता है जिस पर चढ़ने के लिए तकनीकी चढ़ाई तकनीक का सहारा लिया जाता है। लाहौल स्पीति जिले में स्थित इस बर्फ से अच्छादित पर्वत पर कम ऑक्सीजन, अत्यधिक ठंड और हाई एल्टीट्यूड आदि से संबंधित कई खतरे हमेशा बने रहते हैं। आईटीबीपी को देश के सबसे फिट बलों में जाना जाता है और अत्यधिक ठंड वाले धरातलीय और भौगोलिक परिस्थितियों में तैनात रहने के कारण इसके जवानों को हिमवीर कहा जाता है। आईटीबीपी ने अब तक कुल 213 सफल पर्वतारोहण अभियान पूरे किए हैं जो एक रिकॉर्ड है । इसमें चार बार माउंट एवरेस्ट का आरोहण भी शामिल है जहां से बल ने 2012 में सफलतापूर्वक स्की डाउन अभियान भी आयोजित किया था। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in