जलभराव की समस्या को देखते हुए तिवारी ने केजरीवाल से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की
जलभराव की समस्या को देखते हुए तिवारी ने केजरीवाल से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की 
दिल्ली

जलभराव की समस्या को देखते हुए तिवारी ने केजरीवाल से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स)। राजधानी दिल्ली में मानसून की बारिश से लगातार हो रहे जलभराव की समस्या को देखते हुए दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। तिवारी ने जलभराव से जनता को हो रही तकलीफ को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सर्वदलीय बैठक की बुलाने की मांग की है। तिवारी ने बुधवार को जारी बयान में मुख्यमंत्री केजरीवाल को याद दिलाते हुए कहा कि विगत पांच वर्ष से निरंतर भाजपा दिल्ली की समस्याओं को लेकर एक ठोस नीति बनाने की मांग करती आ रही है। खास तौर पर जलभराव की समस्या को लेकर तो विशेष रणनीति की बात करती आई है। उन्होंने निशाधा साधते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने जिस तरफ पिछले कई वर्षों से जलभराव की समस्या पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया है। इससे साफ होता है कि यह सरकार लोगों को समाधान देने के नाम पर असफल हुई है। सांसद तिवारी ने मांग की कि सरकार स्पष्ट करे कि अब तक उन्होंने कितने स्थानों की पहचान की है, जहां पर बारिश के दौरान निरंतर वर्षों से जलभराव की समस्या से लोग जीते आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य के मुखिया दिल्ली की जनता को यह भी बताएं कि बीते 5 वर्षों में उनकी सरकार ने लोगों को बारिश से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं? तिवारी ने कहा कि प्रदेश वासियों की समस्या को देखते हुए अब बेहतर होगा कि दिल्ली सरकार बारिश से जलभराव की समस्या से समाधन दिलाने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करें। जिस प्रकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मिलकर काम किया है। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री केजरीवाल राजनीति हितों से ऊपर उठकर सबको साथ लेकर सर्वसम्मति से एक बेहतर दिल्ली की व्यवस्था की योजना तैयार करें और संबंधित विभाग अधिकारियों और सांसदों के साथ सर्वदलीय बैठक बुलाएं। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in