सांसद तिवारी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से जलभराव वाले स्थान पर दौरा करने की मांग की
सांसद तिवारी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से जलभराव वाले स्थान पर दौरा करने की मांग की 
दिल्ली

सांसद तिवारी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से जलभराव वाले स्थान पर दौरा करने की मांग की

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 27 जुलाई (हि.स)। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जलभराव वाले स्थानों पर दौरा करने की मांग की है। केजरीवाल पर हमला करते हुए तिवारी ने कहा कि केजरीवाल सरकार के पास जल जमाव से निपटने की न तो कोई योजना है और न ही इससे निपटने के लिए कोई साधन। सांसद तिवारी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल मेरे प्रयास से बन रहे शास्त्री पार्क लूप और सीलमपुर फ़्लाइओवर पर खड़े होकर राजनीति कर रहे थे, तब बजीराबाद रोड और खजूरी पुस्ता रोड लोकनिर्माण विभाग की अनुमति पर खुदी पड़ी थी। विभाग ने यह रोड तब खोदी जब बारिश हो रही थी। जबकि मानसून में सड़कें खोदना सख्त मना है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों से प्रतिदिन लाखों लोग आवागमन करते हैं और जल जमाव के चले यह सड़कें कई जगह टूटी हुई हैं। कभी ना कभी किसी बड़ी दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। केजरीवाल सरकार और संबंधित विभाग उसी बड़ी जनहानि का इंतज़ार कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in