those-above-18-will-have-to-wait-for-one-day-for-hinges-kejriwal
those-above-18-will-have-to-wait-for-one-day-for-hinges-kejriwal 
दिल्ली

18 से ऊपर वालों का टिकाकरण के लिए करना होगा एक दिन का इंतजार : केजरीवाल

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 01 मई (हि. स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 18 से 45 वर्ष के सभी लोगों को टीका लगाने की प्रक्रिया को सोमवार से बड़े पैमाने पर शुरू करने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने एक बयान में कहा कि ' 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए हमें फिलहाल 4.5 लाख टीके मीले हैं जो मांग के आधार पर दिल्ली के सभी जिलों में वितरित की जा रही है। दिल्ली में बड़े पैमाने पर टीकाकरण दो दिन बाद से शुरू होगा। लेकिन बिना रजिस्ट्रेशन किये हुए व्यक्ति को टीके की डोज नहीं लगाई जाएगी। वैक्सिनेशन के लिए केवल मान्य और पंजीकरण वाले लोगों को ही आना होगा।' इसके पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे लोगों से अपील की थी कि वैक्सीन सेंटर पर भीड़ न लगाएं। सभी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के हिसाब से लोग आएं। अगर वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने सहयोग किया तो हम इस हिसाब से तैयारी कर रहे हैं कि अगले तीन महिने में पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा देंगे। लेकिन उसके लिए दिल्ली वासियों का सहयोग चाहिए। उल्लेखनीय है कि 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगनी थी। लेकिन अभी दिल्ली में वैक्सीन पहुंच नहीं सकी है। जिसकी वजह से फिलहाल लोगों को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। हिन्दुस्थान समाचार / श्वेतांक