task-force-will-deal-with-those-who-blacklist-drugs-in-delhi
task-force-will-deal-with-those-who-blacklist-drugs-in-delhi 
दिल्ली

दिल्ली में दवाओं की कालाबाजारी करने वालों से निपटेगा टास्क फोर्स

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि. स.)। दिल्ली सरकार ने राज्य में दवाइयों और जीवन रक्षक उत्पादों की कालाबाजारी रोकने के लिए लगातार कड़े कदम उठा रही है। अब उसने कालाबाजारी रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बढ़ते इन मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार को सभी डीएम को निर्देश दिया है कि जीवनरक्षक दवाइयों की जमाखोरी और कालाबाजारी में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 'स्पेशल टास्क फोर्स' का गठन करें। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी में इन दिनों अलग-अलग इलाकों से ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर रेमडिसिवर इंजेक्शन की कालाबजारी की खबरें आ रही हैं। जिसके चलते राज्य सरकार लगातार अपने स्तर पर प्रबन्ध करने में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक