sub-inspector-sets-the-example-of-humanity-by-saving-the-life-of-a-pregnant
sub-inspector-sets-the-example-of-humanity-by-saving-the-life-of-a-pregnant 
दिल्ली

सब इंस्पेक्टर ने इंसानियत की मिसाल कायम करते हुए गर्भवती की जान बचाई

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 11 मई (हि.स.)। महज एक ट्वीट पर दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने इंसानियत की मिसाल कायम करते हुए 21 माह की एक गर्भवती की जान बचा ली। दरअसल महिला कोविड पॉजिटिव थी। डॉक्टरों के मुताबिक उसे प्लाज्मा की सख्त जरूरत थी। एसआई ने ओ-पाजिटिव प्लाज्मा दानकर महिला व उसके बच्चे दोनों की जान बचा ली। परिवार भी एसआई और दिल्ली पुलिस का धन्यवाद करते नहीं थक रहा था। एसआई आकाशदीप फिलहाल उत्तरी दिल्ली के रूप नगर थाने में तैनात है। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त अंटो अल्फोंस ने बताया कि सोमवार को दिल्ली पुलिस को एक परिवार का ट्वीट मिला था। उसमें परिवार ने 21 माह की गर्भवती 27 वर्षीय महिला के कोविड पॉजिटिव होने और उसके लिए ओ-पॉजिटिव प्लाज्मा की मांग की गई थी। ट्वीट की जानकारी दिल्ली पुलिस की प्लाज्मा डाटा बैंक एप जीवन रक्षक को मिली। ट्वीट में दिए गए नंबर से संपर्क किया गया। पीड़ित ने बताया कि उसे कई डोनर मिले भी थे, लेकिन कोई भी डॉक्टरों की गाइड लाइन को पूरा नहीं कर सका। महिला की हालत बिगड़ती जा रही है। परिवार ने भी आस छोड़ दी है। परिवार से बातचीत के बाद फौरन रूप नगर थाने में तैनात एसआई आकाशदीप से संपर्क किया गया। सूचना मिलते ही आकाशदीप पीड़ित परिवार के साथ आईएलबीएस अस्पताल पहुंचे। वहां औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एसआई ने प्लाज्मा डोनेट कर दिया। इसके बाद फौरन महिला को प्लाज्मा चढ़ा दिया गया। परिवार ने एसआई व दिल्ली पुलिस का आभार व्यक्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी