satyendra-jain-was-blown-away-by-the-positivity-rate-below-one-percent-for-the-second-consecutive-day
satyendra-jain-was-blown-away-by-the-positivity-rate-below-one-percent-for-the-second-consecutive-day 
दिल्ली

लगातार दूसरे दिन एक प्रतिशत के नीचे पॉजीटिविटी रेट से गदगद हुए सत्येन्द्र जैन

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली 01जून ( हि. स.)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने राष्ट्रीय राजधानी में कम हो रहे कोरोना के मामलों पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने इसके लिए दिल्ली की जनता और डॉक्टरों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है। जैन ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक संदेश जारी करते हुए लिखा कि ' दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट दो दिन से लगातार एक प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। इसे संभव बनाने के लिए हमारे स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों को सलाम। इसका श्रेय भी सभी दिल्लीवासियों को जाता है। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है हमें अभी भी सावधान रहने की जरूरत है। आइए कोविड नियमों का पालन करते रहें। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के कम होने का दौर जारी है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार की तरफ से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर राजधानी में बीते 24 घंटे में 623 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। इस संक्रमण के कारण 62 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि सोमवार को इस संक्रमण से 86 लोगों की मौत हुई थी । वहीं इस दौरान संक्रमण दर 0.99 प्रतिशत की रही। जोकि मार्च 18 मार्च के आंकड़े के लगभग बराबर है। इसका मतलब है कोरोना कि पॉजीटिविटी रेट अब दो महीने पहले जैसी हो गई है। इसके साथ बीते एक दिन में 1423 मरीज हुए ठीक होकर वापस घर गए। राष्ट्रीय राजधानी में कम होते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए लग रहा है कि आने वाले दिनों में यहां बाजारों और दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है। दिल्ली व्यापार मंडल सरकार से आने वाले सप्ताह में बाजारों को खोलने का दबाव बना रहा है। जबकि सरकार का कहना है कि हम बाजार खोलने के लिए तो तैयार हैं लेकिन उपराज्यपाल से इस विषय में सहमति नहीं बन पा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक