Republic Day
Republic Day google
दिल्ली

Republic Day 2024: परेड देखने की कर रहे हैं प्लानिंग? जानें कहां मिलेगी टिकट, कैसे कर सकेंगे बुक

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस साल भी कर्तव्य पथ पर Republic Day Parade होगी। अलग-अलग राज्यों की झांकियां निकलेंगी। वैसे तो इस परेड को आप टीवी पर देख सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप दिल्ली में हैं और कर्तव्य पथ पर जाकर परेड को लाइव देखना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं। परेड की टिकटें ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदी जा सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

यहां मिलेगी गणतंत्र दिवस परेड की टिकट

आप ऑनलाइन इनविटेशन मैनेजमेंट पोर्टल www.aamantran.mod.gov.in पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। इस पोर्टल पर जाकर आप Republic Day Parade Tickets Online Booking पर क्लिक करें और फिर अपनी डिटेल्स डालकर टिकट खरीद लें। ये याद रखें कि एक सरकारी आईडी पर एक टिकट ही बुक की जा सकती है।

कितने की मिलेगी टिकट?

परेड की टिकटें 20 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक की मिलती हैं। अगर आपको कुर्सी पर बैठकर परेड देखनी है तो 500 रुपये का टिकट लेना होगा। वहीं, जनरल गैलरी की टिकट 20 रुपये है।

इन स्टेप्स से करे ऑनलाइन बुकिंग -

Step1: गणतंत्र दिवस परेड का ऑनलाइन टिकट पाने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in पर जाना होगा।

Step2: उसके बाद आप आपना मोबाइल नंबर डालकर वन टाइम पासवर्ड जनरेट कर लीजिए।

Step3: कुछ डिटेल्स फॅार्म में भरना होगा। जिसे सब्मिट करने के बाद आपकी स्क्रिन पर एक नया पेज खुलेगा।

Step4: इसके बाद आपको इवेंट के प्रकार का चयन करके क्लिक करना होगा।

Step5: फिर आपको गणतंत्र दिवस की टिकट रेंज को सलेक्ट करना होगा। पेमेंट करने के बाद आपका टिकट डाउनलोड हो जाएगा।

ऑफलाइन टिकट के लिए जाएं इन काउन्टर पर -

परेड के लिए कुछ काउंटर्स पर ऑफलाइन भी टिकट मिलेगा। ये टिकट्स आपको जंतर-मंतर मुख्य द्वार, प्रगति मैदान के गेट नंबर एक, सेना भवन गेट नंबर 2 पर मिल जाएंगे।