providing-good-health-facilities-is-our-priority-kejriwal
providing-good-health-facilities-is-our-priority-kejriwal 
दिल्ली

अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता : केजरीवाल

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली सरकार की 'हेल्थ इनफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम' (एचआईएमएस) परियोजना की प्रगति पर एक समीक्षा बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। परियोजना के विभिन्न चरणों की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित समयसीमा के भीतर ही परियोजना को पूरा कर जनता तक पहुंचाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘दिल्ली के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है।’ इस व्यवस्था के तहत हेल्थ केयर डिलीवरी प्रक्रिया को लक्षित किया गया है। सभी रोगी देखभाल सेवाओं, अस्पताल प्रशासन, बजट और योजना, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, बैकेंड सेवाओं और प्रक्रियाओं को इस सिस्टम के अंतर्गत लाया जाएगा। जहां तक तैनाती मॉडल का सवाल है, तो पूरा सिस्टम क्लाउड और डिजिटाइज्ड पर होगा। यह लोगों को एक स्थान पर ही सभी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सक्षम होगा, जिससे उन्हें आपातकालीन मामलों में मदद मिलेगी। इसके साथ दिल्ली एकमात्र ऐसा राज्य बन जाएगा, जिसके पास क्लाउड आधारित हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम होगा। भविष्य में निजी अस्पतालों को भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दिल्ली सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक एचआईएमएस के तहत दिल्ली के सभी निवासियों के नाम से हेल्थ कार्ड जारी किए जाएंगे। बैठक में उपस्थित रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि 'हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि दिल्ली के सभी निवासियों को ई-हेल्थ कार्ड जारी किए जाएं। हम दिल्ली के हर घर को हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराएंगे, ताकि वे अस्पतालों में बिना किसी परेशानी के इलाज प्राप्त कर सकें।' हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक