plan-to-vaccinate-people-above-18-years-of-age-in-next-three-months-arvind-kejriwal
plan-to-vaccinate-people-above-18-years-of-age-in-next-three-months-arvind-kejriwal 
दिल्ली

अगले तीन महीने में 18 वर्ष के ऊपर वालों को टीका लगाने की योजना: अरविंद केजरीवाल

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर इस बात पर चर्चा की कि 18 साल से ऊपर के ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को कैसे सुविधापूर्वक वैक्सीन दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा, 'आज मैंने दिल्ली में टीकाकरण अभियान पर अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें हमने अगले तीन महीनों में 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों के टीकाकरण की योजना तैयार की। हम बड़े पैमाने पर टीकाकरण केंद्र स्थापित करेंगे। सभी पात्र लोगों को टीकाकरण कराने के लिए आगे आना होगा।' उल्लेखनीय है कि आज दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देर से 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने के प्रोग्राम की तैयारियों पर रिपोर्ट मांगी है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक