people-should-support-the-government-by-staying-at-home-arvind-kejriwal
people-should-support-the-government-by-staying-at-home-arvind-kejriwal 
दिल्ली

घर में रहकर लोग सरकार का सहयोग करेंः अरविंद केजरीवाल

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 20 अप्रैल ( हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी में लगाए गए एक सप्ताह के कर्फ्यू पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक संदेश जारी करते हुए लिखा है कि ‘दिल्ली में आज से लॉकडाउन शुरू हो चुका है। ये फैसला आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। कृपया इसमें सरकार का सहयोग करें, अपने घरों पर ही रहें। संक्रमण से बचकर रहने की अपील की है।’ उल्लेखनीय है कि सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 23 हजार 686 मामले सामने आए हैं जो कि बीते दो दिनों के आकड़ों से कम हैं। इसके साथ पॉजीटिविटी रेट भी 30 से घटकर 26.12 प्रतिशत हो गई है। हालांकि बीते 24 घण्टे में मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 240 पर पहुंच गया है। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक