operation-milap-eight-missing-children-reunited-with-family
operation-milap-eight-missing-children-reunited-with-family 
दिल्ली

ऑपेरशन मिलाप:आठ लापता बच्चों को परिवार से मिलवाया

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 17 जून (हि.स.)। कोई घर से झगड़ा करके तो कोई परिवार द्वारा डांटने के बाद घर छोड़कर भागा, ऐसे आठ बच्चों को अलीपुर और भलस्वा डेरी पुलिस ने उनको तलाशकर उनके परिवार वालों से मिलाया है। पुलिस ने माता-पिता और बरामद बच्चों की कॉन्सलिंग कर परिवार को कुछ निर्देश भी दिये। डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि अलीपुर पुलिस कुछ समय से लापता बच्चों को तलाशने की कोशिश कर रही थी। उनके परिवार वालों से भी पता कर रही थी कि उनके बच्चे वापिस आये या नहीं। पुलिस टीम ने एक एक कर बच्चों को दोबारा से तलाशना शुरू किया। उनके रिश्तेदारों से संपर्क किया। एक युद्धस्तर पर ‘ऑपेरशन मिलाप’ के तहत कई दिनों की मेहनत के बाद। अलीपुर के दो स्वरुप नगर,भलस्वा डेरी और मुंडका का एक एक बच्चे को तलाशकर उनके परिवार वालो से मिलवाया। इसी तरह से भलस्वा डेरी पुलिस ने भी तीन बच्चों को उनके परिवार वालो से मिलवाया,जो किसी न किसी मामले में घर से चले गए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ बच्चे घर से निकलकर अपने रिश्तेदारों के पास चले गए थे,जिनकी उनके परिवार ने स्थानीय थाने में लापता की रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। लेकिन मिलने के बाद पुलिस को नही बताया था। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी