केन्या के राष्ट्रपति विलियम समोई रुतो और पीएम मोदी।
केन्या के राष्ट्रपति विलियम समोई रुतो और पीएम मोदी। रफ्तार।
नई-दिल्ली

President House: विलियम समोई रुतो का मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया स्वागत, आज की शाम होगी खास

नई दिल्ली, (हि.स.)। राष्ट्रपति भवन में आज केन्या के राष्ट्रपति विलियम समोई रुतो का औपचारिक स्वागत हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। रुतो भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आए हैं। उनके साथ उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है।

राजकीय भोज का भी आयोजन

कन्यााई राष्ट्रपति रुतो की पहली भारत यात्रा है। वह आज दोपहर बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ विस्तृत बातचीत करेंगे। शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलेंगे। केन्या के राष्ट्रपति के सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन किया जाएगा। केन्या के राष्ट्रपति नई दिल्ली में व्यापार और निवेश कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।

कल एस. जयशंकर ने की थी मुलाकात

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोमवार को विलियम समोई रुटो से मुलाकात की। इस दौरान दोनों में लंबी बातचीत हुई। दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने को लेकर विचार-विमर्श किया।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp

Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram