PM Modi
PM Modi 
नई-दिल्ली

PM मोदी ने किया ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट-2023 का उद्घाटन, मुंबई में हुआ तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन का आगाज

नई दिल्ली, (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट (जीएमआईएस) 2023 के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया। इसी के साथ तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन का मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में आगाज हो गया।

पीएम ने किया 23,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन

इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारतीय समुद्री नीली अर्थव्यवस्था के लिए दीर्घकालिक रोडमैप ''अमृत काल विजन 2047'' का अनावरण किया। यह रोडमैप बंदरगाह सुविधाओं को बढ़ाने, टिकाऊ कार्यप्रणालियों को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से रणनीतिक पहल की रूपरेखा तैयार करता है। इस अत्याधुनिक योजना के अनुरूप, प्रधानमंत्री ने 23,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास किया।

PM ने रखी टूना टेकरा ऑल वेदर डीप ड्राफ्ट टर्मिनल की आधारशिला

प्रधानमंत्री ने गुजरात में दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण में 4,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित होने वाले टूना टेकरा ऑल वेदर डीप ड्राफ्ट टर्मिनल की आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने समुद्री क्षेत्र में वैश्विक और राष्ट्रीय साझेदारी के लिए सात लाख करोड़ से अधिक के 300 से अधिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) भी समर्पित किए।