need-to-be-careful-of-the-third-wave-of-corona-chaudhary-anil
need-to-be-careful-of-the-third-wave-of-corona-chaudhary-anil 
दिल्ली

कोरोना की तीसरी लहर से सावधान रहने की है जरूरत : चौधरी अनिल

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 02 जून (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में लगभग 20 हजार लोगों की मौत हुई है। चौधरी ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि विशेषज्ञों का कहना है कि तीसरी लहर भी आ सकती है। ऐसे में देश और प्रदेश सरकारों को अभी से सावधान रहना चाहिए। जिससे कोरोना की तीसरी लहर में कोई जन हानि न हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि देश के हर नागरिक को मुफ्त में टीका लगवाया जाए। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर केन्द्र सरकार को आगाह किया है। चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर नागरिक का टीकाकरण होना जरूरी है। ऐसे में केन्द्र सरकार को भी गंभीरता से सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने भी वादा किया था कि वो दिल्लीवासियों को मुफ्त में वैक्सीन लगवाएंगे लेकिन दिल्ली के सभी सरकारी टीकाकरण सेंटर बंद हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों में 800 रुपसे से 1600 रुपसे तक देकर वैक्सीन लगवाने के लिए मजबूर है। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष