maximum-32-terrorists-arrested-in-the-last-five-years-in-2020
maximum-32-terrorists-arrested-in-the-last-five-years-in-2020 
दिल्ली

बीते पांच सालों में सबसे ज्यादा 32 आतंकी वर्ष 2020 में गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में आतंकी घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रभावी भूमिका निभाई है। उसने बीते पांच वर्षों में 72 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सबसे ज्यादा 32 संदिग्ध आतंकी 2020 में गिरफ्तार किए गए। दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव के अनुसार स्पेशल सेल के लिए यह बड़ी कामयाबी है। स्पेशल सेल ने पिछले दिनों अलग-अलग आतंकी संगठनों का पर्दाफाश किया है। इसमें मुख्य असम के आईएसआईएस मॉड्यूल में शामिल तीन संदिग्ध आतंकी भी हैं। वे लोग दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। दिल्ली पुलिस के अनुसार इसके लिए उन लोगों ने असम के दूधनोई में आयोजित होने वाले रास मेला में पायलट प्रोजेक्ट के तहत आईडी ब्लास्ट की साजिश रची थी, लेकिन मेले के पास से ही स्पेशल सेल की टीम ने तीनों को गिरफ्तार किया था। तमिलनाडु मॉड्यूल के आईएसआईएस आतंकियों को भी स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। वर्ष 2014 में उन्होंने हिंदू यूनानी लीडर केपी सुरेश की बेरहमी से हत्या कर दी थी और नेपाल होते हुए अफगानिस्तान भाग गए थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खालिस्तानी आतंकियों का भी वर्ष 2020 में पर्दाफाश किया गया और शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही। (पिछले पांच वर्षों में पकड़े गए आतंकियों की सूची) साल आतंकी संख्या 2016 16 2017 11 2018 08 2019 05 2020 32 हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी